हजारीबाग, फरवरी 26 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के पर्यटन संस्कृति ,खेलकूद एंव युवा कार्य मंत्रालय के तरफ से दस दिवसीय कोहबर एवं सोहराय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत मंगलवार को साईं बैंक्वेट हॉल में हुआ। इस प्रशिक्षण सह प्रदर्शनी को तरंग ग्रुप के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण यहां के प्रतिभागियों को बिल्कुल निःशुल्क दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम का दीपप्रज्लन जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी,अल्का इमाम,क्रिस्टोफर इमाम,मनोज पुरी ने संयुक्त रूप से किया। पर्यटन मंत्रालय के तरफ से तरंग समूह को इसके लिए वित्तीय अनुदान भी दिया गया है। तरंग समूह ने इस अवसर पर कुछ गाँव को गोद लेकर कला ग्राम के रूप में उभारने का संकल्प लिया जहां कोहबर,सोहराय के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सके। कोहबर एंव न केवल झारखंड के लिए बल्की...