मोतिहारी, जून 2 -- रामगढ़वा : एक संवाददाता प्रखंड के पखनाहिया पंचायत के कोहबारवा गांव के अवकाश प्राप्त शक्षिक चंद्रमा तिवारी पोता भास्कर शांडल्यि पिता अवधेश तिवारी के बड़ा पुत्र आल इंडिया एनडीए की परीक्षा पास कर लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हुए हैं। भास्कर शांडल्यि ने पहला वर्ग से लेकर 12 तक पूर्णिया डीएवी स्कूल में शक्षिा ली है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता और स्कूल के सभी गुरुजनों को दिया है । उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी परीक्षा पास करने के लिए 4 से 5 घंटा भी किताब पर ध्यान एकत्र कर पढ़ा जाए वहीं काफ़ी है । ज्वाइनिंग लेटर जनवरी 25 में मिलते हीं पूर्णिया से सीधे पुणे ट्रेनिंग स्कूल में चले गए। वहां से 6 माह के ट्रेनिंग लेने के बाद सीधे अपने पैतृक गांव रामगढ़वा के पखनाहिया पंचायत के कोहबरावा गांव पहुंचे। गांव में पहुंचने पर गां...