कानपुर, जुलाई 17 -- कानपुर, संवाददाता। कोहना पुलिस ने महिला समेत दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपितों ने घर में काम के दौरान चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। कोहना थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि पुराना कानपुर निवासी सुमित कुमार के घर से बुधवार को उनकी मां के पर्स से झुमका चोरी हो गया था। उन्होंने घर में मरम्मत का कार्य कर रहे मजदूर पर आशंका जताते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मो. समीर पुराना कानपुर को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने चोरी की वारदात को कबूला। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर चोरी हुआ माल बरामद किया। वहीं रतन प्रेसीडेंसी में रहने वाले कारोबारी पंकज अग्रवाल ने घर में काम करने वाली महिला पर चोरी की आशंका जताकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपित रीता प्रजापति निवासी पांडु नगर मल...