बिहारशरीफ, जून 10 -- कोसुक में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक हिलसा थाना क्षेत्र के मदारचक गांव निवासी परमेश्वर पासवान का 25 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार था। युवक अपने रिश्तेदार के यहां रहकर सुधा फैक्ट्री में प्राइवेट तौर पर काम करता था। साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी करता था । परिवार वालों ने बताया कि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। सोमवार की सुबह ड्यूटी पर जाने की बात कह कर घर से निकला था। शाम को ननिहाल के लोगों ने घटना की जानकारी दी । थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा । परिवार वाले द्वारा यूडी केस...