बिहारशरीफ, अक्टूबर 12 -- पड़ताल : कोसुक घाट : पंचाने नदी में पानी है लबालब पर सफाई नदारद दोनों किनारों पर उगी हैं झाड़ियां, बिखरे पड़े हैं कूड़ा-कचरा गंदगी का लगा है अम्बार, अबतक नहीं शुरू हुई सफाई फोटो: कोसुक - कोसुक घाट के पास मछली पकड़ते युवा । बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। पंचाने नदी के तट पर स्थिति शहर के कोसुक घाट का काफी महात्म है। घाट को गोविंद नक्षत्र का दर्जा मिला हुआ है। मान्यता है कि राजगीर जाने के क्रम में भगवान श्रीकृष्ण और महावली भीम यहां स्नान किये गये थे। यही कारण है कि छठ महापर्व में यहां श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है। इसबार घाट में पानी लबालब है। लेकिन, नगर निगम द्वारा अबतक सफाई शुरू नहीं की गयी है। कोसुक के मुन्ना मांझी, राणा बिगहा के जितेन्द्र शर्मा, पहड़पुरा के सुरज कुमार कहते हैं कि दोनों किनारों पर झाड़-फूस उ...