सहरसा, नवम्बर 29 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के लिए दावा - आपत्ति दर्ज कराने की तिथि 25 नवंबर से 10 दिसंबर निर्धारित की गई है। इस अवधि में योग्य स्नातक मतदाता अपना नाम सूची में जुड़वाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित प्रखंड कार्यालय के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी या पदाभिहित पदाधिकारी के पास आवेदन जमा कर सकते हैं, साथ ही ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है। स्नातक मतदाता बनने के लिए आवेदक का 1 नवंबर 2025 से तीन वर्ष पूर्व की डिग्री या डिप्लोमा प्रमाण पत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य विश्वविद्यालय या संस्थान दे जारी हो। आवेदन के साथ संलग्न स्नातक प्रमाण-पत्र को स्वयं सत्यापित करना अनिवार्य है, तथा इसे किसी राजपत्रित पदाधिकारी, पदाभिहित पदाधिकारी या नोटरी द्वारा प्रमाण...