कटिहार, दिसम्बर 5 -- बारसोई। अनुमंडल पदाधिकारी आकांक्षा आनंद ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतदाता सूची की तैयारी के क्रम में प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 25 नवंबर सभी विर्निदिष्ट स्थल एवं अधोहस्ताक्षरी निर्वाचन कार्यालय में किया जा चुका है। प्रारूप मतदाता सूची में प्रखण्ड बलरामपुर में कुल 242 एवं प्रखण्ड बारसोई में कुल 294 मतदाताओं का नाम शामिल है। प्रारूप प्रकाशन के उपरान्त दावा आपत्ति की अवधि 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक निर्धारित है। अद्यतन प्रतिवेदन के अनुसार पात्र मतदाताओं से काफी कम संख्या में आवेदन विहित प्रपत्र में प्राप्त हो रहे है। निर्धारित अवधि में प्रपत्र 18 में नाम जोड़ने, प्रपत्र 7 में प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची से नाम विलोपित करने एवं प्...