कटिहार, दिसम्बर 31 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कटिहार जिले में मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। 30 दिसंबर 2025 को अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक सूची के अनुसार जिले के 18 मतदान केन्द्रों पर कुल 11,034 स्नातक निर्वाचक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 8,465 पुरुष और 2,569 महिला मतदाता शामिल हैं। यह आंकड़े न सिर्फ लोकतंत्र की मजबूती का संकेत हैं, बल्कि शिक्षित मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी को भी दर्शाते हैं। सबसे अधिक मतदाता नगर निगम के बूथ पर मतदान केन्द्रों पर नजर डालें तो सबसे अधिक निर्वाचक नगर निगम कार्यालय कटिहार उत्तर भाग में दर्ज किए गए हैं, जहां कुल 2,048 मतदाता हैं। वहीं नगर निगम कार्यालय कटिहार दक्षिण भाग में 971, प्रखंड विकास पदाधिकारी कोढ़ा कार्यालय में 860, बरारी प्रखंड ...