सहरसा, नवम्बर 28 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की प्राथमिक मतदाता नामावली 25 नवंबर 2025 को जिलाधिकारि के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा सभी 11 मतदान केंद्रों पर विधिवत प्रकाशित कर दी गई। इस नामावली के प्रकाशन के साथ ही इसे सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। प्रखंड कार्यालयों से मिली सूचना के अनुसार इस बार कुल 7889 योग्य मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज किए गए हैं। मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक दावा - आपत्ति दर्ज कराने की तिथि निर्धारित की गई है। इस अवधि में सभी योग्य स्नातक मतदाता नाम संशोधन, नाम जोड़ने तथा विलोपन से संबंधित आवेदन कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, सभी प्रकार के दावे व आपत्तियां निर्धारित प्रपत्र के माध्यम से स्वीकार की...