सुपौल, नवम्बर 25 -- सुपौल, वरीय संवाददाता कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची के प्रारूप का प्रकाशन तथा ईवीएम वेयरहाउस के बाह्य निरीक्षण को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक की गई। इस दौरान सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिव मौजूद रहे। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि कोसी स्नातक निर्वाचन को लेकर वोटर बनने को लेकर छह नवंबर तक आवेदन लिये गए। जबकि मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन मंगलवार को किया गया है। वहीं अब 10 दिसंबर तक प्रारूप के बाबत दावा-आपत्ति स्वीकार किये जाएंगे। जबकि दावा-आपत्तियों का निष्पादन 25 दिसंबर तक होगा। इसके बाद 30 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिल...