सहरसा, जून 10 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। पेट की आग तपिश भरी गर्मी पर कैसे भारी पड़ रही यह देखना हो तो सहरसा स्टेशन का रुख कीजिए। यहां इन दिनों हजारों की संख्या में मजदूर यात्रियों की भीड़ जुट रही है। ये वह मजदूर हैं जिन्हें कोसी और सीमांचल क्षेत्र में रोजगार नहीं मिल रहा है और पलायन कर कमाने परदेश जा रहे हैं। उद्योगविहीन कोसी और सीमांचल क्षेत्र में रोजगार की कमी किस कदर है जुटने वाली श्रमिक यात्रियों की भीड़ बयां कर रही है। धान रोपनी के लिए करीब पांच से छह हजार की संख्या में कोसी , सीमांचल के अलावा नेपाल बॉर्डर तक के मजदूर यात्री ट्रेन से हरियाणा और पंजाब राज्य जा रहे हैं। गिने चुने मजदूर ही ऐसे हैं जो किसी कारखाने या कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने जा रहे। सबसे अधिक मजदूर यात्री पूर्णिया कोर्ट से सहरसा रुकते अमृतसर को जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस ...