सहरसा, अगस्त 9 -- सहरसा, नगर संवाददाता। कोसी-सीमांचल को सूबे की राजधानी पटना के लिए वन्दे भारत ट्रेन की सुविधा मिल सकती है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जोगबनी से पूर्णिया कोर्ट, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर होते पटना के लिए ट्रेन चलाने के लिए ऑपरेशनल फिजिबलिटी जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑपरेशनल फिजिबलिटी के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। दरअसल, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने जोगबनी से पूर्णिया कोर्ट, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर होकर पटना के लिए नई वन्दे भारत ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री को बीते 30 जुलाई को पत्र लिखा था। उक्त पत्र के आलोक में रेल मंत्री ने जवाबी पत्र लिखते यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि वन्दे भारत ट्रेन की सुविधा कोसी और सीमांचल क्षेत्र से मिल गई तो राजधानी पटना आना जाना आसान हो जाएगा। कम स...