पूर्णिया, मई 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पूर्णिया के रास्ते वंदे भारत चलाने, हाटे बाजारे व जनहित, आम्रपाली के ठहराव, वाशिंग पिट की स्थापना और मॉडल स्टेशन आदि बनाने का आग्रह किया। इस दौरान पप्पू यादव ने रेल मंत्री को पत्र भी सौंपा। पत्र के माध्यम से सांसद पप्पू यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कोसी-सीमांचल क्षेत्र के आंतरिक हिस्सों जोगबनी, पूर्णिया, बनमनखी, मुरलीगंज, मधेपुरा, सहरसा होते हुए पटना तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का आग्रह किया। इससे दूर-दराज के ग्रामीण यात्रियों को राजधानी तक सुगम और तेज़ यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा सांसद ने पूर्णिया स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने की पहल की। सांसद ने पूर्णिया स्टेशन पर लिफ्ट, ...