पूर्णिया, अप्रैल 14 -- Lok Sabha Election 2024: कोसी-सीमांचल की छह सीटों पर भाजपा सिर्फ एक सीट पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन एनडीए प्रत्याशी चाहते हैं उनके संसदीय सीट में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करे। सीमांचल-कोसी ही नहीं बिहार के बाकी सीटों पर भी एनडीए प्रत्याशियों की यही हसरत है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री 16 अप्रैल को पूर्णिया में जदयू प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे तो इसके बाद वह गया लोकसभा सीट में चुनावी सभा करेंगे। जहां से हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी चुनावी मैदान में हैं। पूर्णिया में नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पूर्णिया के साथ कटिहार और किशनगंज लोकसभा सीट के मतदाता को भी संदेश जाएगा। क्योंकि पूर्णिया लोकसभा सीट में कटिहार जिला का कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र आता है। इसी तरह पूर्णिय...