पूर्णिया, अप्रैल 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया पुलिस ने जिले के टॉप टेन में शामिल तीन छटे बदमाशों को गिरफ्तार किया है। धराए अपराधियों में एक पर बिहार पुलिस ने एक लाख तो अन्य दो पर 25- 25 हजार के इनाम की घोषण कर रखी थी। धराए आरोपियों में कोसी- सीमांचल का कुख्यात व एक लाख का इनामी मधेपुरा जिले के ग्वालपारा थानान्तर्गत श्याम गांव का राजा यादव, मुफस्सिल थाना के दीवानगंज निवासी व 25 हजार का इनामी मंटा यादव एवं कटिहार जिले के फलका थाना के मोरसंडा निवासी व 25 हजार का इनामी मो जब्बार नद्दाफ शामिल है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस के दौरान बताया कि जिला की पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त अभियान में शुक्रवार एवं शनिवार को तीनों छटे बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इनपर हत्या, लूट एवं हत्या के प्रयास जैस...