मधेपुरा, जून 27 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोसी और सीमांचल के सभी छोटे बड़े इलाकों को रेल संपर्क की सुविधा उपलब्ध कराना संकल्प है और वे इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। यह बात पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही। वे गुरुवार को शहर से सटे साहुगढ़ गांव में बिजेन्द्र प्रसाद यादव के छोटे भाई स्व. गजेन्द्र साहब के संपींडन कार्यक्रम के बाद परिजनों से मुलाकात की। मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि रेल मंत्री और रेलवे के महाप्रबंधक के साथ-साथ रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर उन्होंने कोसी और सीमांचल में रेल आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। सांसद ने कहा कि बिहारीगंज वाया मुरलीगंज-खुर्दा-वीरपुर रेल लाईन निर्माण के संबंध में रेलमंत्री से बात की गयी है। बिहारीगंज-वीरपुर वाया मुरलीगंज-खुर्दा-जदिया-छातापुर-प्...