दरभंगा, अगस्त 4 -- गौड़ाबौराम। नेपाल व बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कोसी व कमला बलान नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने लगी है। कोसी योजना के कार्यपालक अभियंता केके भंडारी ने बताया कि रविवार को कोसी बैराज से 1.74 लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार नदियों का जलस्तर बढ़ने से पश्चिमी कोसी तटबंध के 39 किमी बिंदु से नीचे 48 किमी बिंदु के बीच नदी की धारा तटबंध से टकराने लगी है। पश्चिमी कोसी तटबंध के 39.75 किमी बिंदु पर बने टी स्पर में तेजी से कटाव होने लगा है। बकौल कार्यपालक अभियंता श्री भंडारी तटबंध क्षेत्र में तैनात सभी कनीय व सहायक अभियंताओं को अलर्ट कर रात्रि गश्ती तेज कर दिया गया है। इधर, कमला बलान नदी के जलग्रहण क्षेत्र में भी जलस्तर बढ़ने लगा है। तटबंध के ...