सहरसा, सितम्बर 1 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। कोसी पीड़ित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले नगर निगम चौक स्थित विवाह भवन में एक दिवसीय बैठक हुई। रविवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से कोशी वासियो के वर्षों से लम्बित विभिन्न मांगों की चर्चा करते हुए अपनी निम्न मांगों को लेकर कोशी प्रमण्डलीय आयुक्त, सहरसा के माध्यम से राज्य सरकार एवं भारत सरकार तक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि कोसी पीड़ित विकास प्राधिकार 30 जनवरी 1987 में बने एक्ट में उचित संशोधन कर कोशी पीड़ित वासियो की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सरजमीन पर लागू किया जाए। कोशी नदी एवं जल जमाव से प्रभावित किसानो की जमीन का मुआवजा वर्तमान दर से निर्धारित कर भुगतान करने, कोशी नदी में बंसे कटावग्रस्त गांव को अतिशीघ्र बचाया एवं इसका स्थाई समाधान, कोशी नदी के कटाव के कारण क्षतिग्रस्त जमीन-मकान...