सहरसा, जून 19 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बिहार सरकार सहरसा सहित राज्य के छह शहरों में हवाई सफर शुरू करने की तैयारी मे जूट गई है। राज्य कैबिनेट की बैठक में 6 शहरों में छोटे हवाई अड्डों के निर्माण के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) से एमओयू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।यह हवाई अड्डा सहरसा, मधुबनी, सुपौल के वीरपुर , मुंगेर, वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण), मुजफ्फरपुर में बनेंगे। कैबिनेट ने प्रति हवाई अड्डा 25-25 करोड़ रूपये के हिसाब से 150 करोड़ रुपये रुपये का बजट आवंटित किया है। सहरसा हवाई अड्डा के विकास के लिए भी 25 करोड़ रूपये का आवंटन दिया गया है। इस राशि के सर्वे से लेकर रनवे के निर्माण तक का काम शुरू हो सकेगा।आवंटित राशि से आवश्यक तकनीकी सर्वेक्षण, भूमि अधिग्रहण, रनवे और टर्मिनल भवनों जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास का कार्य शुरू...