अररिया, सितम्बर 16 -- जिले के कुर्साकांटा, सिकटी और पलासी आदि प्रखंडों में ये सुविधा नहीं, अब मिलेगी बीरपुर निकलने वाली मुख्य कोसी नहर फारबिसगंज तक आकर हो जाती है समाप्त 117 किलोमीटर कोसी मेची लिंक नहर परियोजना की मिली सौगात किसी बराज से निकलने वाली मुख्य पूर्वी नहर का होगा विस्तार अब मुख्य नहर का पानी परमान में नहीं बल्कि किशनगंज की मेची नदी में गिरेगा अररिया, संवाददाता सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ साथ सीमांचल को जो अन्य सौगात दी है उसमें एक महत्वपूर्ण सौगात कोसी-मेची लिंक नहर परियोजना है। ध्यान देने वाली बात ये है कि ये परियोजना कोई नदी जोड़ो परियोजना नहीं बल्कि नहर से पटवन के क्षेत्र के विस्तार से संबंधित परियोजना है। हालांकि पूर्वी कोसी नहर से सिंचाई की व्यवस्था अब भी है लेकिन ये नाकाफी है।...