अररिया, जून 25 -- अररिया, संवाददाता। अररिया सहित पूरे सीमांचल क्षेत्र के लिए एक खुशखबरी ये है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्री परिषद की बैठक में कोसी-मेची अंत:राज्यीय नदी लिंक परियोजना को स्वीकृति मिल गई है। इस परियोजना के कार्यान्वयन से सीमांचल के चारों जिलों में कुल मिलाकर 2 लाख 14 हजार 813 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। राज्य के जल संसाधन विभाग के हवाले से दी गई जानकारी के आधार पर जिला जनसंपर्क कार्यालय की जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी ने बताया कि अररिया जिले के 69,642 हेक्टेयर, पूर्णिया जिले के 69,970 हेक्टेयर, किशनगंज जिले के 39,548 हेक्टेयर और कटिहार जिले के 35,653 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की नई सुविधा उपलब्ध होगी। बताया गया है कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना से जिले के फारबिसगंज,...