पटना, मई 4 -- कोसी-मेची नदी जुड़ने से सीमांचल क्षेत्र का विकास होगा। बिहार की महत्वाकांक्षी और बहुप्रतीक्षित कोसी-मेची नदी लिंक परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट की ओर से मंजूरी देना बिहार के सीमांचल क्षेत्र की विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस योजना से अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिले के लगभग 2.15 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। कोसी नदी की बाढ़ की समस्या से कुछ राहत मिलेगी। जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने यह बातें कही। रविवार को इंडियन वाटर रिसोर्सेज सोसाइटी पटना सेंटर की ओर से आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे। इंडियन वाटर रिसोर्सेज सोसाइटी की ओर से इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के सभागार में बिहार में नदी जोड़ योजना : कोसी-मेची लिंक परियोजना विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्...