किशनगंज, जून 26 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वाकांक्षी परियोजना कोसी-मेची अंत:राज्यीय लिंक परियोजना को मंत्रिपरिषद् से स्वीकृति मिल गई है। कोसी-मेची लिंक परियोजना के कार्यान्वयन से 2 लाख 14 हजार 813 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इनमें अररिया जिले के 69,642 हेक्टेयर, पूर्णिया जिले के 69,970 हेक्टेयर, किशनगंज जिले के 39,548 हेक्टेयर और कटिहार जिले के 35,653 हेक्टेयर क्षेत्र शामिल हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से अररिया जिले के फारबिसगंज, कुर्साकांटा, सिकटी, पलासी, जोकीहाट और अररिया प्रखंड, पूर्णिया जिले के बैसा, अमौर और बायसी; किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ, दिघलबैंक, बहादुरगंज और कोचाधामन प्रखंड; कटिहार जिले के कदवा, डंडखोड़ा, प्राणपुर, मनिहारी और अमदाबाद प्रखंडो...