सुपौल, जुलाई 19 -- 125 यूनिट मुफ्त बिजली का सुपौल, सहरसा व मधेपुरा के 11 लाख 2 हजार 551 परिवार को लाभ सरकार की घोषणा के बाद उपभोक्ताओं को बड़ी राहत अगस्त महीने के बिल से उपभोक्ताओं को दिखेगा असर केवल घरेलू और कुटीर ज्योति योजना के मुफ्त बिजली सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने बड़ी राहत देते हुए घरेलू बिजली की 125 यूनिट तक मुफ्त देने की घोषणा की है। सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी भी साझा की है। उन्होंने कहा है कि यह सुविधा जुलाई महीने से प्रभावी होगी और उपभोक्ताओं को इसका लाभ अगस्त महीने के बिजली बिल में दिखने लगेगा। घोषणा को यदि कैबिनेट की मंजूरी मिलती है तो कोसी के तीनों जिलों के 11.2 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ा राहत पैकेज साबित होगा। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस योजना को लागू करने...