मथुरा, अगस्त 12 -- कोसी में सोमवार रात करीब 8 बजे जीटी रोड पर निकासा क्षेत्र स्थित एक पुरानी हवेली की भीतरी छत गिरने से दो मासूम भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हैं। घायलों में मृत बच्चों के माता-पिता की दशा गंभीर है। उन्हें मथुरा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डीएम ने मृतकों के परिवार को दैवीय आपदा कोष से मदद की घोषणा की है। निकासा क्षेत्र स्थित हाजी मांगा की एक पुरानी हवेली है। ये काफी जर्जर हो गई थी। इसमें एक ही परिवार के कई लोग रहते हैं। सोमवार रात करीब 8 बजे हवेली के एक बड़े हॉल की छत अचानक भरभराकर गिर पड़ी। इस घटना में हाल में मौजूद एक दर्जन से अधिक लोग छत के मलबे के नीचे दब गए। तेज आवाज सुनकर पहुंचे आस पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने भी पहुंचकर लोगों के सहयोग से मल...