अल्मोड़ा, अगस्त 5 -- कोसी नदी में सिल्ट आने से सोमवार रात जल संस्थान के पंप ठप पड़ गए। जलाशयों में पानी लिफ्ट नहीं होने से मंगलवार को नगर के कई मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी। इस कारण लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ा। सोमवार रात जिले के विभिन्न क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। बारिश के कारण कोसी नदी सिल्ट से भर गई। इसका असर नगर की पेयजल आपूर्ति पर भी पड़ा। सोमवार रात करीब 11 बजे नदी में गाद आने से जल संस्थान के पंपों ने काम करना बंद कर दिया। सात घंटे तक नदी से पानी जलाशयों में लिफ्ट नहीं हो सका। इससे जल संस्थान के जलाशय खाली हो गए। जलाशयों में पानी नहीं होने से मंगलवार को नगर के नियाजगंज, गोलनाकरड़िया और ढूंगाधारा में पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी। आपूर्ति नहीं होने से लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ा। पानी के लिए लोगों को प्राकृतिक जल ...