सहरसा, दिसम्बर 14 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।आईडीए बिहार स्टेट का तीन दिवसीय 14 वां वार्षिक अधिवेशन का दूसरा दिन शहर के प्रेक्षा गृह में आयोजित किया गया।जिसमें देश के विभिन्न शहरों से आए चिकित्सक मौजूद रहे।कार्यक्रम का उद्घाटन कोसी डीआईजी मनोज कुमार, एसपी हिमांशु , आईडीए बिहार अध्यक्ष डॉ मुमताज ए हाशमी, सचिव डॉ कुमार मानवेंद्र, डॉ केसी झा, डॉ ए कलाम, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ तनोज कुमार प्रिंसिपल पटना डेंटल कॉलेज, डॉ अनुराग रॉय हेड पटना डेंटल कॉलेज,डॉ मेजर पुलिन वी वर्मा, प्रेसिडेंट इलेक्ट, डॉ अरविंद खत्री, डॉ एसके अनुज, डॉ प्रभात भास्कर आदि के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति के साथ हुआ।डीआईजी ने कहा कि कोसी की धरती पर कांफ्रेंस का आयोजन साबित करता है कि कोसी में चीजें बदल रही है। इस तरह...