दरभंगा, सितम्बर 19 -- गौड़ाबौराम। जमालपुर थाना क्षेत्र स्थित पश्चिमी कोसी तटबंध के किनारे कोसी नदी में एक महिला की उपलाते शव का वीडियो वायरल होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। हालांकि 'हिन्दुसतान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में दिखाया गया है कि पश्चिमी कोसी तटबंध के गोकुल चौक के पास बने टी स्पर के किनारे नदी की धारा में लाल वस्त्र पहने एक महिला की लाश उपला रही है और टी स्पर के पास दर्जनों की संख्या में खड़े लोगों के अलावा जमालपुर पुलिस के गश्ती दल के वर्दीधारी जवान मूकदर्शक बने हुए हैं। वायरल वीडियो में यह भी दिखाया जा रहा है कि लाश देखे जाने के थोड़ी देर बाद एक महिला एक बांस की लग्गी लेकर नदी किनारे पहुंची हैऔर इधर पश्चिमी कोसी तटबंध पर पुलिस की जीप खड़ी है। इस सबंध में पूछे जाने पर जमालपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि उन्...