सहरसा, जुलाई 1 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। प्रत्येक साल बाढ़ की विभीषिका झेलने वाले जिले के सिमरी बख्तियारपुर एवं सलखुआ प्रखंड क्षेत्र में कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत घोघसम, बेलवाड़ा व कठडूमर पंचायत से सटे कोसी नदी विकराल होते जा रही है। साथ ही कटाव के कारण नदी किनारे स्थित लोग अपना आशियाना उजाड़ कर ऊंचे स्थानों पर ले जाने की तैयारी में जुट गये है। वही दर्जनों लोग अपना घर द्वार उजाड़ कर ऊंचे स्थानों पर शरण ले चुके हैं। जबकि दर्जनों घर अब भी कोसी के कटाव की मुहाने पर खड़ी है। वही सलखुआ प्रखंड के चानन, अलानी एवं साम्हरखुर्द पंचायत में कटाव के साथ नदी में तेज गति से पानी का वृद्धि जारी है। नदी से जुड़े उपधारा में भी पानी का फैलाव तेज गति से हो रहा है। जिससे लोगों को एक छोड़ से दूसरे छोड़ जाने में...