रामनगर, अगस्त 16 -- रामनगर। रामनगर की कोसी नदी में शुक्रवार को एक युवक नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। उसके साथ आए दोस्तों और आस-पास के लोगों ने युवक को पानी से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। शुक्रवार को काशीपुर निवासी राम किशोर अपने दोस्त काशीपुर निवासी धर्मवीर और यूपी के मुरादाबाद जिले के पीपलसाना गांव निवासी रोहित पाल के साथ गर्जिया मंदिर घूमने आया था। मंदिर के समीप कोसी नदी में तीनों नहाने चले गए। कुछ समय बाद राम किशोर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोनों दोस्तों और आसपास के लोगों ने राम किशोर को बचाया। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि तीन दोस्त गर्जिया मंदिर आए थे। तीनों युवकों के नहाने के दौरान एक युवक पानी में डूब गया था, उसको बचाया गया। युवक का उपचार कराकर तीनों को घर भेज दिया गया है।

हिंदी...