एक संवाददाता, अगस्त 22 -- पूर्णिया जिले कसबा नगर परिषद क्षेत्र के महाबीर चौक स्थित कोसी धार में शुक्रवार की संध्या एक ही मोहल्ले के चार लोगों की डूबने से मौत हो गई, जिसमें एक महिला और एक बच्ची भी शामिल है। हादसे के बाद पूरे कसबा नगर में शोक की लहर दौड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कसबा नगर परिषद के वार्ड संख्या 24 स्थित हांडी टोला से कुछ बच्चे, युवक और महिला कोसी धार में स्नान करने उतरे थे। इसी दौरान 9 वर्षीय गौरी कुमारी गहरे पानी में डूबने लगी। उसे बचाने के लिए 36 वर्षीय सुलोचना देवी पानी में उतरीं, लेकिन वे खुद डूब गईं। इसके बाद उन्हें बचाने की कोशिश में शेखर कुमार और सचिन कुमार भी गहरे पानी में समा गए। हल्ला सुनकर सन्नी कुमार भी पानी में उतरे। वे भी डूबने लगे। उन्हें स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला। कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य के...