सहरसा, सितम्बर 17 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। कोसी नदी के जलस्तर में पिछले तीन दिनों से लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। नेपाल के बाराह क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण कोसी बैराज से सोमवार को 1.94 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। इसके चलते मुख्य नदी और उसकी उपधाराओं में जलभराव शुरू हो गया है। कोसी पूर्वी तटबंध किनारे बसे गांवों और स्परों पर रहने वाले परिवार चारों ओर से पानी से घिर गए हैं। क्लोजर बांध के समीप बसे परिवारों को एक घर से दूसरे घर तक जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। जगह-जगह कटाव होने से कई परिवार घरों में कैद होकर रह गए हैं। हाटी पंचायत के मुरलीपुर, बरियाही, तथा केदली पंचायत के रामपुर, छतवन, कटियाही सहित कई गांव जलभराव से प्रभावित हैं। लोगों का आवागमन बाधित हो गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों ...