रामपुर, जुलाई 14 -- कोसी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाली शिक्षिका रविवार सुबह 13 घंटे बाद अचेत अवस्था में मिली। पट्टीकलां स्थित नीम करौली स्टोन क्रशर के पास शौच के लिए गए कर्मचारियों ने उसे झाड़ियों में बेहोश पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई गई है। उत्तराखंड राज्य के नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी स्थित गांव टांडा बंजारा निवासी 25 वर्षीय शिक्षिका ने शनिवार शाम करीब पांच बजे अज्ञात कारणों से पट्टीकलां के कोसी पुल पर अपनी स्कूटी खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी थी। घटना के बाद से पुलिस और गोताखोर उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन रातभर कोई सुराग नहीं लग पाया। रविवार सुबह करीब छह बजे स्टोन क्रशर परिसर के पास कुछ कर्मचारी शौच के लिए गए थे। तभी उनकी नजर झाड़ियों में पड़ी एक य...