सुपौल, मई 14 -- वीरपुर एक संवाददाता। कोसी नदी की तेज धारा और तटबंधों पर बढ़ते खतरे को देखते हुए परकोपाइन के बाद हाई लेवल कमेटी की अनुशंसा से नेपाल प्रभाग में पहली बार टेट्रापॉड को आजमाया जा रहा है। कोसी में कटाव रोकने की दिशा में नई तकनीकि एवं समाधान की दिशा में नई पहल की जा रही है। नेपाल प्रभाग के पुल्टेगौड़ा और चतरा इलाके में पहली बार 4000 किलोग्राम वजन टेट्रापॉड लगाये जा रहे हैं। यह टेट्रापॉड विशेष रूप से नदी की धारा को तोड़ने और तटबंध की मजबूती सुनश्चिति करने में सक्षम माने जाते हैं। पुल्टेगौड़ा एक संवेदनशील प्वाइंट है, यहां हर साल कोसी नदी का हमलावर रुख रहता है। हर साल बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य यहां कराये जाते है। तेजी से हो रहे कटाव को रोकने में ट्रेटापॉड कितना कारगर होता है यह अभी देखना है, अगर यह सफल रहा तो कोसी में कटाव को रोकने के लिए इ...