फरीदाबाद, अक्टूबर 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में बदरपुर बोर्डर से कोसी बोर्डर तक हाईवे की हालत खराब बनी हुई है। खस्ताहाल सड़क पर लोगों काे चलना मुश्किल हो गया है। गड्ढों के कारण रोजाना भारी जम लग रहा है। सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है, हालांकि एनएचएआई अधिकारियों को इसकी जानकारी है। इसके बावजूद कोई समाधान नहीं हो रहा है, जिससे लोग बेहद परेशान है। दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरसात के पानी निकासी की कोई खास व्यवस्था नहीं है। सड़क के दोनों तरफ जल निकासी के लिए सड़क के दोनों तरफ नाले बनाए गए हैं। लेकिन कहीं उचित जुड़ाव नहीं है, जिस कारण हल्की बारिश में हाईवे पर घुटनों तक पानी भर जाता है।पानी निकासी के लिए एचएसएआई को ट्रैंकर लगाने पड़ते हैं। वहीं पानी निकासी के उचित प्रबंध न होने से हाईवे की सड़क भी खराब हो रही है।पिछले दि...