अल्मोड़ा, मार्च 5 -- - सात मार्च को कोसी में धरने पर बैठने का किया ऐलान अल्मोड़ा। नगर सहित आसपास के हिस्सों में पेयजल आपूर्ति करने वाली कोसी की अब तक सफाई नहीं हो पाई है। इस पर विधायक मनोज तिवारी ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। कहना है कि यही हाल रहा तो गर्मियों में नगरवासियों को पानी के लिए जूझना पड़ेगा। उन्होंने सात मार्च को कोसी में धरने पर बैठने का ऐलान किया है। विधायक मनोज तिवारी का कहना है कि उनकी ओर से लगातार सिंचाई विभाग, जल संस्थान और जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया था कि समय रहते कोसी बैराज से गाद की सफाई कर ली जाए। कहना है कि दिसंबर तक कोसी बैराज की सफाई करनी जरूरी है। जिससे यहां अधिक मात्रा में पानी एकत्र हो सके। निवेदन के बाद भी प्रशासन लापरवाह और उदासीन बना रहा। फरवरी का पहला हफ्ता बीतने को है। अब तक कोसी से ...