दरभंगा, दिसम्बर 6 -- गौड़ाबौराम। पश्चिमी कोसी तटबंध के सिरसिया चौक के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार से भगाकर ले जा रहे टेंपो की ठोकर से मो. जैनुल नामक एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने ठोकर मारकर भाग रहे टेंपो को जब्त कर लिया है, जबकि उसका चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। मृतक जैनुल सीमावर्ती सहरसा जिले के जलैई थाना क्षेत्र के जलैई पुनर्वास गांव का रहने वाला बताया गया है। घटना के सबंध में बताया गया है कि जलैई निवासी जैनुल अपने सबंधी से मिलने महपतिया गांव जा रहा था। सिरसिया चौक के पास नीमा की तरफ से तेज रफ्तार से भगाकर ले जा रहे टेंपो ने उसे ठोकर मार दी। स्थानीय लोगों ने जख्मी जैनुल को किरतपुर स्थित सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया। वहां से चिकित्सकों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। जैनुल को एम्बुलेंस के लिए अस्पताल में काफी देर तक इं...