खगडि़या, मई 11 -- बेलदौर । एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में कोसी सिंचाई योजना के तहत अधिग्रहित जमीन खंड खंड में विभक्त हो गई है, जिस पर भूमाफिया एवं अंचल कार्यालय के मिली भगत से जमीन खरीदने का दावा करने वाले लोगों ने अपना कब्जा जमा लिया है। इससे सिंचाई विभाग के द्वारा अधिग्रहित जमीन पर विभाग का कब्जा नहीं रह गया है एवं इसे पुनर्जीवित करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि कोसी सिंचाई योजना के तहत सत्तर के दशक में जमीन का अधिग्रहण कर प्रखंड के बेलदौर एवं माली प्रशाखा का स्थापना कर नहरों एवं इससे किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए भीसी ( उपनहर) का जाल बिछाया गया। व्यवस्था को कायम रखने के लिए बेलदौर में अवर प्रमंडल का स्थापना कर इसका संचालन किया गया। बड़े बुजुर्गों के मुताबिक नहर निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर वर्ष 1987 क...