सहरसा, मई 20 -- सहरसा, नगर संवाददाता । सहरसा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसियेशन और कोसी प्रमंडल के औषधि नियंत्रण अधिकारियों की धर्मशाला रोड स्थित भीमसरिया धर्मशाला में बैठक आयोजित हुई। उप औषधि नियंत्रक राकेश नंदन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोसी प्रमंडल के सभी सहायक औषधि नियंत्रक, औषधि निरीक्षक और प्रमुख दवा कारोबारी मौजूद थे। सहरसा औषधि निरीक्षक सत्येंद्र कुमार एवं सुपौल निरीक्षक सुरेंद्र राम ने बैठक को संबोधित करते हुए व्यापारियों की कई शंकाओं का समाधान किया।बैठक में दवा विक्रेताओं ने नियमों को लेकर कई सवाल पूछे।अधिकारियों ने उनके सवालों का विस्तारपूर्वक जबाव दिया। उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। बैठक में बिना क्रय बिल के दवाओं की खरीद-बिक्री पर सख्त रोक लगाने बात कही गई। नकली दवाओं की आपूर्ति पर ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट ...