सहरसा, फरवरी 21 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। कोसी पूर्वी तटबंध के पूर्वी भाग में नदी के सीपेज की पानी निकासी को लेकर बनाई गई ड्रेनेज सिस्टम क्षतिग्रस्त हो जाने से पानी आसपास के सैकड़ों एकड़ जमीन में जलभराव का रुप धारण कर लिया है। कोसी नदी में जहां बाढ़ अवधि बीत जाने के बाद पानी का बहाव बिल्कुल हीं सामान्य हों गया है वहीं दूसरी ओर तटबंध के बाहर सीपेज के पानी से तटबंध किनारे सैकड़ों एकड़ जमीन में सालों भर होने वाली जलभराव से खेती बर्बाद हो रहा है। कोसी पूर्वी तटबंध किनारे स्थित हाटी पंचायत, कासीमपुर पंचायत, नगर पंचायत नवहट्टा, खड़का तेलवा, मुरादपुर व चंद्रायण पंचायत सहित महिषी अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में खेतों में जलभराव होने से खेती किसानी लगभग थम सा गया है। सालों भर होने वाले जलभराव की चपेट में आने से जिस खेत में कभी धान, मक्का व दलहन का उत्पादन...