रामपुर, जुलाई 13 -- चौकी क्षेत्र के गांव पट्टीकलां के पास कोसी नदी पर बने हाईवे पुल पर शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती ने अपनी स्कूटी पुल पर खड़ी कर नदी की तेज धार में छलांग लगा दी। राहगीरों द्वारा दी गई सूचना पर स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवती का कोई सुराग नहीं मिल सका था। युवती की पहचान उत्तराखंड के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र के गांव टांडा बंजारा निवासी अंजू (25) पुत्री बलवीर के रूप में हुई है। वह क्षेत्र के एक स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंजू कुछ देर तक पुल पर खड़ी रही, फिर अचानक स्कूटी खड़ी कर नदी में कूद गई। उसकी स्कूटी पुल पर खड़ी मिली, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हुई। युवती ने यह कदम किसी पारिवारिक विवाद या मानसिक तनाव के चलते उठाया हो सकता है, हालांकि घटना ...