सहरसा, सितम्बर 14 -- सलखुआ, एक संवाददाता। कोसी नदी ने एक बार फिर सलखुआ प्रखंड के उटेशरा पंचायत स्थित पिपरा गांव में अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बीते तीन-चार दिनों से लगातार बढ़ते कटाव ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। वार्ड 11, 12 और 13 के 30 से 40 घर अब तक नदी में समा चुके हैं। दर्जनों अन्य घर कटाव के मुहाने पर खड़े हैं। उपजाऊ भूमि और खेत खलिहान नदी में विलीन हो रहे हैं, जिससे यहां के किसानों का भविष्य अंधकारमय हो चला है। गांव के लोग अपने आशियाने उजाड़कर सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने लगे हैं। मवेशियों को भी ऊंचे स्थानों पर ले जाया जा रहा है। गांव में दहशत का माहौल: गांव के वार्ड 12 के 20 से 25 परिवारों के घर पहले ही नदी में समा चुके हैं। इनमें खुशीलाल यादव, देवनारायण यादव, पंकज यादव, संतोष यादव, आशुतोष यादव, अखलेश यादव, दिलीप ...