पूर्णिया, नवम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया समेत सीमांचल क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण और विकास परियोजनाओं को लेकर सांसद पप्पू यादव द्वारा प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने विस्तृत जवाब भेजा है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि कोसी नदी पर हाई-डैम निर्माण सहित कई अहम मुद्दों पर केंद्र और नेपाल सरकार के बीच लगातार वार्ता जारी है। मंत्री ने अपने पत्र में बताया कि बाढ़ सुरक्षा और शमन उपायों की योजना, निर्माण और कार्यान्वयन मुख्यतः राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है। केंद्र सरकार केवल गंभीर क्षेत्रों में बाढ़ प्रबंधन को लेकर तकनीकी मार्गदर्शन तथा प्रोत्साहन आधारित वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा कि सीमांचल क्षेत्र में बाढ़ समस्या का मुख्य कारण नेपाल में स्थित कोसी के ऊपरी जलग्रह...