सहरसा, सितम्बर 6 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। हाटी पंचायत के कठुआर गांव निवासी 12 वर्षीय किशोरी नीतु कुमारी पशु चारा लाने घर से बाहर नदी किनारे गई थी जहां गहरें पानी में डुब गई। शुक्रवार दोपहर अपनी मां सहित सहेली संग घर से निकली नीतु कुमारी की नदी में डुबने की जानकारी पर स्थानीय लोगों द्वारा नदी में खोजबीन शुरू किया गया है लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं लग रहा है। मजदूर पिता छेदी लाल राय की बेटी के नदी में डुबने की जानकारी पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा स्थानीय गोताखोर की मदद से तलाश की जा रही है लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली है। बेटी की डुबने की खबर सुनकर नदी किनारे मां रंजु देवी सहित चार बहनों की चीत्कार देखकर मौजूद लोग भी रोने को मजबुर हों रहें हैं। स्थानीय निवासी जीतु यादव, अशोक यादव सहित अन्य लोगों द्वारा प्रशासन से एसड...