खगडि़या, अप्रैल 10 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड अंतर्गत रोहियार पंचायत में कोसी नदी में मंगलवार को नाव से गिरकर लापता बच्ची का का शव एसडीआरएफ की टीम ने घटना के दूसरे दिन बुधवार को बरामद कर लिया। मृतका रोहियार पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी चंद्ररोशन यादव की 10 वर्षीय पुत्री माही कुमारी बतायी जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह मंगलवार को अपनी खेत कोसी नदी के बालू धार घाट से छोटी नाव से मरघटिया बहियार जा रही थी कि अचानक नदी के बीच नदी में नीचे गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही पहले दिन परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई उसके बाद भी शव बरामद नहीं हो पाया था। दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने शव बरामद की। घटना के बाद से ही मृतका के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल बताया जा रहा है। मानसी थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि शव...