रामपुर, सितम्बर 24 -- चौकी क्षेत्र के खनन इलाके के गांव घोसीपुरा-पट्टीकलां में मंगलवार को कोसी नदी में एक युवक का शव उतराता हुआ मिला। दोपहर के समय मछली पकड़ने गए ग्रामीणों ने शव कोसी नदी में उतराते हुए देखा तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते घटना की सूचना पूरे गांव में फैल गई और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक की पहचान कराने के प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...