अल्मोड़ा, अगस्त 7 -- अल्मोड़ा। कोसी नदी में बहे सकार निवासी बुजुर्ग का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लग पाया। वहीं, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें सर्च अभियान में जुटी हुई हैं। हवालबाग ब्लॉक के ग्राम पंचायत सकार निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग महिपाल सिंह भगतोला से सामान लेकर अपने गांव की तरफ जा रहे थे। पैदल पुल पार करने के बाद वह कोसी नदी के छोर से गांव की ओर निकले, लेकिन आधे रास्ते उनका संतुलन बिगड़ गया और वह तेज बहाव की चपेट में आ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...