रामपुर, सितम्बर 22 -- स्वार कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर में रविवार की दोपहर एक किशोर नदी में डूब गया। किशोर के डूबने के एक घंटे बाद उसका शव नदी से बाहर निकाला गया। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव को दफन कर दिया। रसूलपुर गांव निवासी भूरा मियां का 17 वर्षीय बेटा फारुख रविवार दोपहर को अपने दोस्तों के साथ कोसी नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते डूब गया। उसके दोस्तों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया। जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तुरंत किशोर की तलाश शुरू कर दी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें फारुख का शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही फारुख के परिवार में कोहराम मच गया। नायाब तहसीलदार और पुलिस को भी जानकारी दी गई थी, लेकिन परिजनों ने किसी भी तरह ...