अल्मोड़ा, अप्रैल 20 -- हवालबाग के महतगांव के पास शनिवार को कोसी नदी में नहाने का फोटो खिंचवा रहे पर्यटक की डूबकर मौत हो गई। मृतक युवक मोहाली पंजाब का रहने वाला है। वह दोस्तों के साथ अल्मोड़ा घूमने के लिए आया था। पुलिस ने शव बेस अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मोहाली पंजाब से आठ पर्यटकों का दल अपने वाहन से अल्मोड़ा घूमने आया हुआ था। इनमें शक्तिनगर मोहाली पंजाब निवासी 28 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र संजय पटेल भी शामिल था। दोपहर के समय सभी लोग हवालबाग ब्लॉक के मेहतगांव पहुंचे। वीडियोग्राफी और एडिटिंग का काम करने वाला मनीष कुमार पानी में उतर गया। फोटो खिंचवाने के दौरान मनीष कुमार का संतुलन बिगड़ गया और वह कोसी की गहराई में चला गया। घटना की जानकारी गांव के आनंद सिंह मेहता ने 112 से पुलिस को दी। इस पर सोमेश्वर थाने से एएसआई रमेश टम्टा के नेत...