अररिया, मई 9 -- सरायगढ़ निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के कोशी पूर्वी तटबंध के अंदर नदी किनारे से जेसीबी मशीन से हाईवा गाड़ी के माध्यम से अवैध बालू खनन किया जा रहा है। लेकिन खनन विभाग के अधिकारियो द्वारा जांच नहीं की जाती है। जिसके कारण विभिन्न जगहों पर सड़क निर्माण कार्य कर रहे संवेदकों द्वारा धडल्ले जेसीबी और हाईवा गाड़ी के माध्यम से अवैध खनन कराया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा भी धड़ल्ले से ट्रैक्टर से अवैध बालू का खनन किया जा रहा है। बताया जाता है कि तटबंध किनारे से मिट्टी कटाई करने पर रोक है। लेकिन लोगों द्वारा जानबूझकर मिट्टी की कटाई धड़ल्ले से चल रहा है।लोग अपने कामों में इसका उपयोग करते हैं। जानकार के मुताबिक कोशी पूर्वी तटबंध किनारे अगर अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा है तो यह आने वाले समय में आमजनों को कठिनाइयां का सामना कर...